फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
जानकी भवन खत्री गेस्ट हाउस में बही काव्य रस धारा मुख्य अतिथि काशी की धरती से पधारे डॉ डी०आर०विश्वकर्मा पूर्व सी०डी०ओ सुल्तानपुर ने इस संस्था का पौधा लगाया था फर्रुखाबाद में और अपने उद्बोदन में कहा अब यह संस्था बट बृक्ष बन चुकी है ।
विशिष्ट अतिथि समाज सेबी श्रीमती अनीता द्विवेदी जी,अनिल प्रताप सिंह जी ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंशा की ,राष्ट्रीय प्रख्यात कवि डॉ शिव ओम अम्बर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता को सुशोभित किया स्व० श्री जगदीश नारायन टण्डन सम्मान वरिष्ट साहित्यकार संतोष पांडेय जी को और दीप शिखा सम्मान श्रीमती अनुजा सोमबंशी जी को दिया गया।
दीप संस्था से सचिब राजगौरव पांडेय ,डॉ अभिराम मुखर्जी ,अनुराग मिश्रा ,संरक्षक महेशपाल सिंह उपकारी जी ,वरिष्ठ गीतकार प्रीति तिवारी जी ,प्रेमसागर चौहान ,ठाकुर सर्वेन्द्र सिंह जी सहित समाज के दो सैकड़ा सुधि श्रोताओं ने दीप संस्था को आशीर्वाद प्रदान किया ,दीप संस्था अपने को गौरवशाली महसूस करती है ।