कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अहिंसा परमो धर्मा: का संदेश दुनिया को देकर अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए मानव मात्र के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले महान जैन धर्मगुरु भगवान पार्श्वनाथ का जन्मदिन जैन धर्मावलंबियों ने धार्मिक रस्मो रिवाज के साथ पूरी श्रद्धा आस्था के साथ मनाया। नगर के बजरिया रामलाल में स्थित जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने धार्मिक परंपरा के अनुसार विधि-विधान पूर्वक पूजा पाठ किया।
इसके बाद मंदिर परिसर से पालकी शोभायात्रा पूरी भव्यता के साथ नगर में निकाली गई। मंदिर से चलकर शोभा यात्रा मोहल्ला पटवनगली, नगर के मुख्य चौराहा, मेन मार्केट के साथ ही नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः जैन मंदिर में पहुंचकर संपन्न हो गई ।
श्रद्धालु जनों द्वारा जगह- जगह शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत कर आरती उतार पूरी उमंग उत्साह के साथ निकाली गई । शोभायात्रा देखने के लिए बच्चे तथा महिलाएं घर की छतों पर खड़े होकर यात्रा संचलन को निहार रहे थे ।
पूरी धूमधाम से निकाली गई धार्मिक पालकी शोभायात्रा अवसर पर नरेश जैन, मनीष जैन, कमलेश जैन ,अनीता जैन, संतोष जैन ,कपिल जैन ,अशोक जैन, सरल जैन, डिंपल जैन, प्रमोद शरण जैन, सुधीर जैन ,प्रदीप जैन, नरेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में जैन धर्मअनुयाई महिलाएं तथा बच्चे शामिल रहे।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट