अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुभानपुर निवासी व्यक्ति की देर रात्रि दबंगों ने खेत में खड़ी गेहूं की 5 बीघा फसल ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दी । वही पीड़ित महिपाल पुत्र रविनाथ सुभानपुर निवासी ने बताया है कि हमारी खेत में खड़ी गेहूं की फसल गांव कुडरी सारंगपुर निवासी वीरसाय व उनके पुत्र नीरज अनूप भजोरी व मोनू ने ट्रैक्टर से बीती देर रात्रि नष्ट कर दी । भाई पीड़ित महिपाल ने बताया है कि मेरा मामला कोर्ट में चल रहा है और मेरे पास कोर्ट से स्टे भी है जबकि कुडरी सहारनपुर निवासी दबंगों ने ईस्ट होने के बावजूद भी बीती देर रात ट्रैक्टर चलाकर 5 बीघा गेहूं की फसल नष्ट कर दी जब उसने सुबह अपने खेत में जाकर देखा तब उसे पता चला तभी मौके पर 112 पुलिस को बुलाया और पूरी जानकारी दी । तभी 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और थाने में पहुंचकर दबंगों के खिलाफ तहरीर देने की बात कही । वही पीड़ित का बताना है कि कुडरी सारंगपुर का दबंग प्रधान के उकसाने पर यहां लोग आए दिन दबंगई करते हैं और लड़ाई झगड़ा भी प्रधान कराते हैं । इस बात का गांव सुभानपुर के ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाया है ।