अधिवक्ता की गोली मारकर की गई हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन

 

 

कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

रेवेन्यू बार एसोसिएशन कायमगंज से संबंधित संगठन पदाधिकारियों, सदस्यों तथा अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति एवं प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कायमगंज संजय सिंह को दिया। प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में अधिवक्ता शिव कुमार दुबे की गोली मारकर की गई हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं ने शोक प्रस्ताव पारित किया। जिसमें कहा गया कि सभी अधिवक्तागण अगले 3 दिन तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। वही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कराने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया।

अधिवक्ताओं ने फिरोजाबाद के अधिवक्ता शिव कुमार दुबे हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा है कि उनके हत्यारों को शासन जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के माध्यम से देश के राष्ट्रपति एवं प्रदेश के राज्यपाल को प्रेषित कराने की मांग करते हुए रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को शीघ्र समय रहते सरकार से राहत राशि उपलब्ध कराने की भी ज्ञापन के माध्यम से मांग की है।

इस अवसर पर अधिवक्ता राम सिंह गौतम ,सुभाष कृष्ण सक्सेना, नाजिर खाँ, वीरेंद्र सिंह यादव ,इंद्रेश कुमार गंगवार ,शिवमंगल बाथम, राकेश सक्सेना ,रीता भारद्वाज ,अनीश परवेज खान, नीरज पांडे ,आले हसन खान ,कैलाश चंद्र आर्य ,अनोखेलाल शाक्य ,नीरज कुमार सिंह गौर ,श्री कृष्ण यादव, संजीव कुमार, संजय भास्कर, सरनेश यादव ,माधव शुक्ला, मुकेश राजपूत ,राजेंद्र सिंह ,सुनील कुमार, अनिल श्रीवास्तव ,जुनैद खान ,आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?