फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
शासन की मंशा के अनुरुप कृषकों को गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने जांच दल गठित किया है। टीम ने जिले भर में छापेमारी करके सात नमूने संग्रह किये व दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस देते हुए सात दुकानों को निलंबित कर दिया। कुल 28 उर्वरक दुकानों पर छापामारी की गई। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि अनुज खाद भण्डार, दीपक खाद भण्डार, मोहन खाद भण्डार सभी जहानगंज, कुशवाहा खाद भण्डार महरूपुर, राजपूत खाद भण्डार कुंदन गणेशपुर पर अभिलेख पूर्ण नहीं मिले। हर्ष सेवाकेंद्र बराविकू में यूरिया के साथ जिंक की शिकायत मिली। बाला जी किसान केंद्र कनकापुर राजेपुर में अभिलेख नहीं दिखाये जा सकें। एंग्री जंक्शन अमैया नगला के विके्रता मौके पर मौजूद नहीं मिले। हर्ष बीज एजेंसी ठंडी सड़क के अभिलेख पूर्ण पायेंगे, परन्तु स्टाक में भिन्नता मिली। 28 दुकानों के छापेमारी में सात के नमूने भरे गये व सात दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। इससे हड़कंप की स्थिति रही।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट