राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतलूपुर के निकट आज सुबह समय करीब 5:00 बजे घने कोहरे में बदायूं की तरफ से आ रहा ट्रक पलट गया जिससे उसमें भरा माल भी क्षतिग्रस्त हो गया । ट्रक चालक ब उस पर बैठे सवार बाल बाल बचे । ट्रक चालक ने बताया कि मैं लखनऊ माल भरकर ले जा रहा था तभी घने कोहरे को लेकर आगे कोई दिखाई नहीं दिया तो वहां पलट गया । देखते ही देखते वहां पर लंबा जाम लग गया कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया ग्रामीणों की वहां पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ गई । कई लाख रुपए का माल लेकर ट्रक लखनऊ की तरफ जा रहा था उसमें भरी पेंट जोकि कई एक रंगों की थी वहां फैल गई और भारी नुकसान भी हो गया ।