कंपिल ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
घर पर सो रहे बालक पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे को बचाने के चक्कर में दादी को भी कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम बिलसड़ी निवासी साबरा बेगम पत्नी नूर मोहम्मद तथा इनका 6 वर्षीय नाती फैजान पुत्र मसरूर घर में सो रहा था । सुबह लगभग 6:00 बजे के करीब घर में अचानक पागल कुत्ता घुस आया ।सोते समय बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे उसका चेहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की चीख-पुकार एवं कुत्ते को हमला करता देख मौके पर पहुंची दादी साबरा बेगम ने अपने नाती को छुड़ाना चाहा तो कुत्ते ने साबरा बेगम पर भी हमला कर दिया। जिससे सावरा बेगम के वांये हाथ पर कुत्ते के दांतों के निशान पड़ गए और खून बहने लगा। चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने कुत्ते को मारते हुए नाती एवं दादी को उसके चंगुल से छुड़ाया।
दोनों को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती किया। गंभीर हालत में घायल दोनों का ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विपिन सिंह ने इलाज किया। बताया गया है कि पागल कुत्ता पिछले काफी दिनों से गांव में कई लोगों को काट चुका है। इस गंभीर घटना के बाद लोगों ने कुत्ते को घेरकर मार दिया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट