फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
कश्यप निषाद सभा के पदाधिकारियों की बैठक मसेनी चौराहा स्थित एक प्रतिष्ठान पर आरक्षण के संबंध में चर्चा कर एवं पिछड़े वर्ग को जगाने के लिए सभी लोगों ने एकजुट होकर आरक्षण के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है | बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार ने जानबूझकर पिछड़े वर्ग के साथ आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया गया है |
इस मौके पर समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता जितेंद्र कश्यप ने कहा कि इस बार अगर समाज को आरक्षण नहीं मिला तो उत्तर प्रदेश में आरक्षण सरकार द्वारा समाप्त कर दिया जाएगा | वहीं राम कुमार कश्यप ने कहा कि अगर अभी पिछड़ा वर्ग नहीं जागा तो समाज को मनुवादी शक्तियां हावी हो जाएंगी वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष सेवा बाथम ने कहा कि अगर समाज एकजुट नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में समाज को कोई लाभ नहीं मिलेगा |
बैठक में जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह कश्यप ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्ग के साथ जो अन्याय किया है वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस आरक्षण के लिए समाज के सभी लोग एकजुट होकर जल्द ही महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर आरक्षण के संबंध में अपनी बात रखेंगे जिसकी रूपरेखा जल्दी तैयार की जाएगी और समाज को जगाने के लिए सभी लोगों से आगे आने के लिए कहा | श्री कश्यप ने कहा कि इस बार पूरे जिले में नगर निकाय चुनाव में समाज के सभी प्रत्याशियों को जोरदारी के साथ चुनाव लड़ा जाएगा इसलिए अभी से सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आरक्षण के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी |
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने भारतीय संविधान को ही समाप्त करने पर तुली हुई है बैठक में सभी वक्ताओं ने आरक्षण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए बैठक में गौतम कश्यप, सरदार हिम्मत सिंह कश्यप, रोहित कश्यप, इंद्रपाल कश्यप, अवधेश कुमार, गौतम, श्रीनिवास उर्फ लल्ला, रविंद्र कश्यप, गीता कश्यप, अमन बाथम, गौरव कश्यप, जय वीर कश्यप, सचिन कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |