कमालगंज,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
कस्बा स्थित स्टेशन पर बने नव निर्मित ओवरब्रिज पुल का सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर लोकार्पण किया है | उन्होंने कहा कि अन्य भी सुबिधायें मुहैया कराने के लिए वह प्रयास करेंगें |ओवरब्रिज पुल का लोकार्पण करते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि इस ओवरब्रिज पुल के बन जाने से आम जनमानस को काफी लाभ होगा अब किसी को खतरे में पड़कर रेल की पटरी पार नहीं करनी होगी | सांसद श्री राजपूत ने कहा कि वह अन्य सुबिधायें दिलाने के लिए भी प्रयास जारी रखेंगें | उन्होंने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है तब से आम जनमानस की सुबिधाओं के लिए अनवरत रूप से तमाम विकास कार्य किये जा रहे हैं | अपने जिले में कई ओवरब्रिज सरकार की ओर से दिए गए हैं जिनमे से भोलेपुर और शुक्रुल्लाह्पुर ओवरब्रिज के पुल का निर्माण जारी है शीघ्र ही यह ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जायेंगें | इसके बाद देवरामपुर गुमटी तथा कायमगंज में भी ओवरब्रिज पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा
इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने रेलवे स्टेशन पर जयपुर लखनऊ 19716, तथा कानपुर से आनन्द बिहार 14151, मथुरा से छपरा 22532 ट्रेन का आम जनमानस की सुबिधा को देखते हुए अप और डाऊन स्टॉप होना चाहिए | क्योंकि इनका स्टॉप यहाँ न होने के कारण कस्बा क्षेत्र के बाशिंदों के अलावा बाबू सिंह दद्दू मेडिकल कालेज, और लॉ कालेज में पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | जबकि मेडिकल कालेज में यूनिवर्सिटी प्रस्तावित हो चुकी है | यहाँ रेलवे स्टेशन टिकट काऊंटर पर टिकट की बिक्री अच्छी होती है इसलिए इन ट्रेनों का ठराव बेहद जरूरी है |
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पति शीलचंद राजपूत, भाजपा नेता जेपी कटियार, देवदत्त राजपूत, व्यापार मनाद्ल के जिला उपाध्यक्ष गोपाल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, अनुभव गुप्ता, विकास गुप्ता, सौरभ चौरसिया, राजीव गुप्ता तथा रेलवे के डीईऍन अनिल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे |