फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
नये साल का स्वागत करते हुए सेवा सप्ताह के अन्तर्गत भारत की प्रथम महिला शिक्षिका,समाज सुधारिका एवं मराठी कवियत्री सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले व भारत के आध्यात्मिकत गुरु स्वामी विवेकानन्द की जयंती की उपलक्ष्य में फर्रुखाबाद सेवा समिति की टीम ने कम्बल वितरण किए। बीती रात्रि संस्था ने कई रिक्शा चालकों को बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व सड़कों के किनारे ठण्ड से ठिठुर रहे जरूरत मन्द लोगों को कम्बल वितरित किये।
संस्थापक सेवक फ़रियाब खान ने बताया कि हमारी टीम ने नव वर्ष के प्रथम सप्ताह को सावित्रीबाई फुले व स्वामी विवेकानन्द जी को समर्पित कर रात्रि में सड़कों के किनारे सो रहे जरूरत मन्द लोगों को कम्बल वितरित किये हैं। हमारी सेवा इसी तरह से निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सेवा समिति जनपद में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बेहतर सेवा कार्यों को अंजाम दे रही है। हमारी कोशिश है सेवा समिति पूरे प्रदेश में अपनी सेवाओं को अंजाम दे सके इसके लिए प्रयास जारी है।
इस अवसर पर, हिलाल शफिकी, फरीद खाँ, दिलीप कश्यप, हमराज मीर खा, अमन खान, शारूख खान, अमन सलमानी, आदिल हुसैन, सादिक आदि सेवक मौजूद रहे।