फतेहगढ़,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
भीषण सर्दी में फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर नगर पालिका की ओर से अलाव नहीं जलवाया जा रहा है। जिससे यात्रियों व स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अधिवक्ता अभिषेक गुप्ता व जयदीप सिंह यादव ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दिये गये पत्र में कहा गया कि रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं करायी जा रही है। जिससेे यात्रियों को इस भीषण सर्दी में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि नगर पालिका कर्मचारी मनचाहे तरीके से लकड़ियों को जहाँ मर्जी होती है वहाँ डालते हैं और जहाँ नहीं तो वहाँ अलाव के लिए लकड़ियां नहीं पड़ती है। अधिवक्ताओं ने चिह्नित किये गये स्थानों पर अलाव जलवाने की माँग जिलाधिकारी से की है। बताते चलें कि जिलाधिकारी अक्सर देर रात्रि भ्रमण पर निकलते और अलाव को जाँचते हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं आश्वासन दिया है।