फर्रुखाबाद , अमृतपुर,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
तहसील अमृतपुर में समाधान दिवस जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां 96 शिकायत कर्ताओं ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमे से 5 शिकायत कर्ताओं को मौके पर न्याय मिल सका। जिसमे सर्वाधिक मुद्दा आवारा गायों का गोवंश को लेकर छाया रहा। जिस पर जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण कर। गायों की क्षमता ब टीन सेट देखकर जानकारी देने के आदेश दिए नगला हूसा निवासिनी रेखा देवी पत्नी उदय प्रताप ने शिकायती पत्र देते हुए बताया अमृतपुर निवासी रवि सक्सेना ने ₹500 लेकर आधार बनाया था जिसमें रेखा देवी ने बताया कि मेरा आधार फर्जी बताया जा रहा है। जिसकी जांच थाना पुलिस को सौंप दी गई। खाखिन मदन पाल शौचालय बनवाने हेतु मोहित रास्ते पर अवैध कब्जा बारानी देवी दाखिल खारिज कराने महेंद्र एक दर्जन ग्रामीणों के साथ आवारा पशुओं को लेकर खाखिन निवासी राजेंद्र देवेंद्र लालाराम राजेश कृपाल नेटवर्क मार्ग दयाराम वृद्धावस्था पेंशन प्रमोद नगला हूसा घूरो के गड्ढों को लेकर पिथनापुर दिव्यांग रामाधार ने घूरो के गड्ढों की भूमि कब्जा मुक्त कराने श्याम बिहारी निवासी बली पट्टी ने झूठे मुकदमा से मुक्त करवाने रामप्रकाश ने चाकू मार खुलवाने किसान इनके नेताओं ने दबंगों द्वारा मारपीट करने व युवती पर फेंक कर घायल करने के संबंध में रामअवतार निवासी जैनापुर ने कस्बा फसल को जोड़ने के संबंध में हरिओम निवासी नगला माखन ने जमीन पर कब्जा रोकने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है।
जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में दिव्यांगों वृद्ध जनों महिलाओं को कंबल वितरित किए तहसील समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए l इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव जिला पूर्ति अधिकारी विजेंद्र यादव जिला अधिकारी अनिल यादव जिला विकास अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत प्रसाद जिला चिकित्सा अधिकारी अवनिंद्र कुमार एसडीएम पदम सिंह तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा नायब तहसीलदार रविंद्र सिंह पाल खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता सीडीपीओ संजय सचान पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता की ओर अविनाश राय थानाध्यक्ष राजेश सत्यप्रकाश थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल विजय अग्रवाल सहित पूरे जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे।