शमसाबाद,फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज़
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया |
शासन की मंशा के अनुरूप फैजबाग में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आये 35 मरीजों को डॉ कल्पना कटियार ने देखा उनके बताये अनुसार फार्माशिष्ट वीरेंद्र राजपूत ने दवाओं का बितरण किया | सीएचओ रूबी, शिबांगी ने उक्त रक्तचाप की जांच की है | लैब टेक्नीशियन लोकेन्द्र कुमार ने ब्लड शुगर की जांच की, एएनएम निर्मला तिवारी और सुमन ने परिवार नियोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी साथ ही अंतरा इंजेक्शन भी लगाया | मेले में ज्यादातर मरीज सर्दी जुखाम के आये | आशा कार्यकत्री सुमन कुशवाह, मधु आशारानी ने मरीजों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों को लाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया