जिलाधिकारी ने परमार्थ संस्थान की ओर से संचालित फूड वैन का उद्धघाटन कर भूखे लोगों को भोजन कराया

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह अलावलपुर पहुँच वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं को बस्त्र बितरित किये वहीं बुजुर्गों ने भी जिलाधिकारी का करतल ध्वनि से भव्य स्वागत किया है | परमार्थ संस्थान के प्रमुख केशव साध आदि के साथ जिलाधिकारी ने यहाँ से निकलकर मेला श्रीराम नगरिया में पहुंचकर फ़ूड वैन का भी शुभारम्भ किया है | यहाँ जिलाधिकारी ने भूखे लोगों को भोजन करवाया |

विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अलावलपुर स्थित वृद्धा आश्रम में परमार्थ संस्थान के सौजन्य से जैकेट, कम्बल, शाल आदि आश्रम में रह रहे वुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को बितरित किये हैं | संस्थान के अध्यक्ष केशव भान साध ने वृद्धजनों को पादुकाएं पहनाने के साथ ही भोजन की भी व्यवस्था कराई है | कड़ाके की सर्दी में जिलाधिकारी से कम्बल, जैकेट आदि उपहार पाकर वृद्धजन भाव विभोर हो गए | उन्होंने जिलाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया है | संस्था प्रमुख केशव भान साध ने भविष्य में और भी साधन एवम् सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया ।

आश्रम से प्रस्थान कर जिलाधिकारी ने मेला राम नगरिया में परमार्थ संस्थान की ओर से संचालित फूड वैन का उद्धघाटन कर भूखे लोगों को भोजन थाली भेंट कर भोजन कराया | परमार्थ संस्थान के सेवा भाव एवम् जनहित कार्यक्रम की जिलाधिकारी ने खुलकर सराहना की और समाज के पीड़ित जनों के पक्ष में हर संभव मदद का वचन दिया । कहा संस्था शीघ्र ही शहर में शारीरिक परीक्षण प्रयोगशाला और वृद्धाश्रम की स्थापना करने की दिशा में प्रयासरत है । कार्यक्रम में विद्यानंद आर्य, अंकित साध, राबिन साध, रोहित साध, संतोष साध, नरेंद्र प्रकाश आर्य, शुभम साध, राजीव साध, नरेश साध, देवेंद्र साध, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट आदि लोगों ने खुलकर सहयोग किया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?