फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
पिछड़ी जाति की गरीब बेटियों की शादी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में अपराह्न साढ़े चार बजे संपन्न होगी |
यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनिल चन्द्र ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी अनुदान के लिये जिन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं आवेदन पत्रों को नियमानुसार सत्यापित कर ऑनलाइन अग्रसारित करने व निरस्त कर आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी अन्य प्रपत्रों सहित उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11 जनवरी को अपराह्न साढ़े चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न होगी | उन्होंने समिति के सदस्यों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने की अपील की है |