फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सोमवार को प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस जिले की सभी सीएचसी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में मनाया गया |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह का ने बताया कि इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व की सम्पूर्ण जांच कर उनका टीकाकरण किया गया | विटामिन, आयरन-फोलिक एसिड व कैल्शियम की दवाएं वितरित कर महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव उपरान्त संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई रखने, समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने और प्रसव संस्थागत कराने के लिए प्रेरित किया गया |
सीएचसी नवाबगंज के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ लोकेश शर्मा ने बताया कि केंद्र में 29 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) की गई जिसमें से 5 गर्भवती महिलाएं एचआरपी निकलीं l इस दौरान महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, वजन, हीमोग्लोबिन, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-ग्रुप, ब्लड-शुगर, एचआईबी, हेपेटाइटिस-बी व पेट की जाँच की गयी | जाँच के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पाई गयी महिलाओं को आयरन-शुक्रोज लगाया गया तथा उन्हें दवा के नियमित सेवन के साथ-साथ विशेष देखभाल रखने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी |
डॉ लोकेश ने बताया कि किसी गर्भवती महिला में यदि 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन होता है, तो उसको सीवियर एनीमिया की स्थिति में रखा जाता है | गर्भावस्था के समय महिलाओं को कम से कम चार प्रसव पूर्व जांच करानी चाहिए और नियमित चिकित्सीय सलाह लेते रहना चाहिए | उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को हरी साग-सब्जियों, अंकुरित चना एवं दाल, गुड़ आदि का अधिक से अधिक सेवन करना जरूरी होता है |
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि आज चले अभियान के दौरान जिले में कुल 269 गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें से 56 महिलाएं एचआरपी निकलीं जिनको आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगाया गया l
ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम गणेशपुर की के रहने बाली 29 वर्षीय शकुंतला ने बताया कि मेरा यह दूसरा बच्चा होने को है यहां पर मेरी जांच की गई और दवा दी गई l
नवाबगंज की रहने वाली 39 वर्षीय बेनी बेगम का कहना है कि मेरी खून की जाँच होने पर पता चला कि मेरे खून की कमी तो मुझको आयरन सुक्रोज लगाया गया साथ ही जिला महिला अस्पताल में जाँच और दवा के लिए कहा गया |
इस दौरान डॉ वैभव, बीपीएम पवन पीयूष दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे |