फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
काफी दिनों से रेलवे रोड पर नाला निर्माण का कार्य बंद पड़ा था जिसे नगर मजिस्टे्रट दीपाली भार्गव ने मंगलवार को पहुँच कार्य शुरु कराने के लिये नाले को खुदवाना शुरु कर दिया। नालेे के बीच में आ रहीं कई दुकानों को चिह्नित कर निशानदेही की गई। सीएम ने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि चिह्निाकन तक अपनी दुकानों को सही कर लें।
नगराधिकारी दीपाली भार्गव मंगलवार की सुबह नगर पालिका ईओ रविन्द्र कुमार व उनकी टीम के साथ रेलवे रोड मठिया देवी मंदिर के पास पहुँची। वहाँ कुछ दुकान की फर्सें नाले के बीच में आ रही थीं। जिस पर सीएम ने जेसीबी मशीन द्वारा फर्सें तुड़वाकर नाला बनने का रास्ता साफ किया। साथ ही चिह्नित कर कर दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि नाले पर अतिक्रमण किया गया तो खैर नहीं। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं पास में बनी क्राकरी की दुकान का पिलर नाले के ऊपर आ रहा था। जिसे नगराधिकारी दीपाली भार्गव ने हटा लेेने के निर्देेश दिये। कहा कि निर्धारित समय तक यह पिलर नहीं हटाया गया तो मजबूरन उन्हें इसे जेसीबी मशीन से गिराना पड़ेगा। नगर पालिका ईओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार से नाले का निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा। मंगलवार को मौके पर जाकर मुआयना किया गया है और नापजोक कर निशान लगाये गये हैं।
बताते चलेें कि त्रपोलिया चौक से नाले का निर्माण शुरु किया गया था। मठिया देवी मंदिर के पास नाला निर्माण में कई दुकाने रोड़ा बन रही हैं। जिस पर दुकानदारों को अल्टीमेटम दे दिया गया है। किसी भी सूरत में निर्माण कार्य नहीं रोका जाएगा।