शमसाबाद,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
जनपद के प्रसिद्ध महेद्रा हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर जटवारा रोड द्वारा ढाई घाट पर निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया | जिसमें कई साधु-संतों बुजुर्गों एवं महिलाओं सहित कई बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवाइयां व नजर के चश्मे प्राप्त किए |
कई दिनों से भीषण सर्दी व खून जमा देने वाली सर्दी में भी साधु सन्यासी संतो बुजुर्गों व महिलाओं बच्चों का माघ मेले में उत्साह किसी भी तरह से कम नहीं हो रहा है और जब बुधवार को धूप खिली तो सभी का उत्साह देखने लायक था हर ओर पूजा पाठ शंख और घड़ियाल की ध्वनि गंगा घाट पर सभी का मन मोह रही थी | विगत दिनों पड़ी खून जमा देने वाली सर्दी से बहुत से लोग बुखार जुखाम से पीड़ित खांसी से पीड़ित हो गए |
इसी के चलते जनपद के प्रमुख समाजसेवी डॉ महेंद्र गुप्ता के द्वारा उनके अस्पताल महेद्रा हॉस्पिटल एंड आई केयर सेंटर की तरफ से विशाल निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन ढाई घाट पर किया गया | जिसमें कई बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निशुल्क दवा एवं चश्मा उपलब्ध कराया गया| कई मरीजों को नजर दृष्टि कम होने की वजह से उनको नजर की जांच कर उनको निशुल्क चश्मा भी दिया गया| डॉ विजय कुमार ने सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उनको निशुल्क दवाइयां वितरित की |