सराहनीय कार्य:सिपाही ने गोद में लेकर दिव्यांग को उसके रिक्से पर बैठाया,सभी ने प्रशंसा की

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

अपने रिक्सा पर बैठने में असमर्थ दिव्यांग को मेला रमा नगरिया में चल रही भीड़ देख तो रही थी लेकिन कोई भी उसकी मदद करने के लिए राजी नहीं था | ऐसे में मेले में ड्यूटी कर रहे सिपाही की जब नजर इस पर पड़ी तो उसने अपनी वर्दी गंदी होने की परवाह किये बगैर गोद में लेकर दिव्यांग को उसके रिक्से पर बैठाल कर वहां से रवाना किया | सिपाही की इस नेकी को देख जहां दिव्यांग दुआएं देते नहीं थक रहा था वहीं मेले में चल रही भीड़ भी सिपाही की प्रशंसा करते नहीं थक रही थी |

इस समय पांचाल घाट स्थित गंगा के तट पर मेला श्रीराम नगरिया चल रही है यहाँ सुबह से शाम तक हजारों श्रद्धालु आकर जहां गंगा में डुबकी लगाते हैं वहीं पूजा पाठ भी करते हैं | मेला श्रीराम नगरिया में सिपाही पवन उपाध्याय की भी ड्यूटी लगी हुई है | मेले को देखने के लिए एक दिव्यांग पहुंचा गंगा स्नान करने के बाद सर्दी के कारण वह अपने रिक्से पर नहीं बैठ पा रहा था | जब भी वह बैठने का प्रयास करता था तो उसके हाँथ साथ नहीं दे रहे थे | पैरों से दिव्यांग उसे हांथों के सहारे ही उसे रिक्से पर बैठना था |

मेले में चल रही भीड़ उसे देख तो रही थी लेकिन किसी ने भी उसकी मदद करने की हिम्मत नहीं जुटाई | उसी समय वहां से निकल रहे ड्यूटी पर तैनात सिपाही पवन उपाध्याय की नजर उस दिव्यांग पर पड़ी तो उनसे रहा नहीं गया | हालांकि दिव्यांग के कपडे भी काफी गंदे नजर आ रहे थे फिर भी सिपाही श्री उपाध्याय ने अपनी वर्दी गंदी होने की परवाह किये बगैर उसे गोद में उठाकर उसके रिक्से पर बिठाल दिया | इतनी मदद पाकर दिव्यांग उन्हें दुआएं देते नहीं थक रहा था वहीं देखने वाले कल्पवासी और भागीरथी के भक्त भी इस सिपाही की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?