फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित कार्यक्रम ओथ सेरेमनी शपथ ग्रहण समारोह में नर्सिंग कॉलेज की सभी नर्सिंग छात्राओं द्वारा शपथ ग्रहण की गई ।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं गायन की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर और साथ ही साथ फ्लोरेंस नाइटेंगल एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
नर्सिंग कॉलेज के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि भविष्य में नर्सिंग कार्य करने के लिए एक उचित दिशा निर्देश का पालन करना एवं औषधियों का पूर्ण ज्ञान होना एवं उनका नियमानुसार उपयोग करना एवं अपने द्वारा किसी भी व्यक्ति के जीवन के प्रति सजग रहना व किसी भी मरीज के लिए उचित उपचार करना ही हमारा ध्येय है एवं सेवा भाव है यह संकल्प सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं ने लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर सर्जन डॉ. एस के मौर्या जी उपस्थित रहे, साथ ही कॉलेज अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री, एवं प्रबंधक अनुराग दुबे, डायरेक्टर डॉ सचिन दुबे, डॉ० राघवेंद्र अग्निहोत्री, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक मिश्रा, साथ ही सभी विद्यालय का स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे,विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० सचिन दुबे ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।