कमालगंज,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
तौफीक फारुखी की रिपोर्ट
फूस से बने बंगले में अचानक आल लग गयी जिस कारण बंगले के अन्दर रखा भूसा, नगदी व अनाज तथा गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा हो गया |
थाना क्षेत्र के गांव धारा नगला निवासी अर्जुन ने बताया कि उसका फूंस का बँगला है | किसी कारणवश फूस के बंगले में अचानक आग लग गई | गाँव वाले जब तक ए तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया था | गाँव वालों के सहयोग से बाल्टियों द्वारा पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया | तब तक बंगले में रखा भूंसा, अनाज व घर की गृहस्थी का सामान कपड़े आदि जल कर रख हो गये | घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद शुक्ला ने भौतिक सत्यापन कर मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है |