15 वां सामूहिक विवाह समारोह हुआ संपन्न, अठारह जोड़ो के हुए विवाह

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

मां सरस्वती महामृत्युंजय समाज सेवा समिति के बैनर तले 15 वां भाग्यशाली कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह गुड़गांव देवी मंदिर में मठिया देवी मां सरस्वती देवी मंदिर के पुजारी राजकिशोर शुक्ला के संयोजकत्व में आयोजित किया गया| जिसमे अठारह जोड़ो के विवाह संपन्न कराए गए।

पंडा बाग से प्रत्येक घोड़े पर सवार होकर बैंड बाजा व डीजे की धुन के साथ अठारह दूल्हे रवाना हुए ,सबसे पीछे मां सरस्वती की शोभा यात्रा चल रही थी। सभी दुल्हो ने रास्ते में मां सरस्वती के मंदिर से आशीर्वाद लिया। बैंड बाजा की धुन के साथ बारात चौक,किराना बाजार पक्का पुल,टाउन हाल तिराहा होकर मऊ दरवाजा स्थित गुड़गाबा देवी मंदिर में पहुंची। द्वार चार के बाद सभी वर वधुओ ने मंच पर एक दूसरे को जयमाला डालकर अपना जीवन साथी चुना। बाद में सभी जोड़ो को निश्चित मंडप पर पंडितजी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ समस्त विधि विधान से विवाह संस्कार संपन्न कराया।

जिन जोड़ो के विवाह हुए उनमें गोविंद सिंह संग शारदा,अभिषेक संग पूजा, संजय संग शिवानी, अनिल कुमार संग प्रियंका राजपूत, नितिन शाक्य संग रिचा शाक्य, आकाश श्रीवास्तव संग उपासना सक्सेना ,रवि सक्सेना संग राधा, रिंकू शाक्य संग मुस्कान, नन्नू जाटव संग सलोनी, अक्षय कुमार संग ज्योति, दीपक बाथम संग शिवानी, गगन कुमार संग सोनम, आशीष कुमार संग अंजली, अनूप दिवाकर संग रोली देवी, शनि सक्सेना संग साधना सक्सेना, अनुराग जाटव संग चांदनी जाटव, सुधीर कुमार संग संगीता, आकाश कुमार संग अंजली के विवाह संपन्न हुए। विवाह के बाद सभी जोड़ो को नए जीवन की शुरुआत के लिए दैनिक समान दहेज के रूप में दिया गया। इस मौके पर आयोजक पुजारी राजकिशोर शुक्ला,अध्यक्ष पवन शुक्ला,विमलेश शर्मा,शेर सिंह, रतन अघिनोत्री,ह्रदेश बाथम,रिंकूपाल,डा राकेश दुबे, आनन्द प्रकाश गुप्ता, हेमन्त बचानी,रमेश चंद्र दीक्षित,डंपी पांडेय आदि सभी ने शादी व्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?