अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा किराचन दिन मैं समय करीब 12:30 संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने की तैयार खड़ी फसल में आग लग गई । जिससे लगभग किसानों का कुल 25 बीघा गन्ना जलकर बर्बाद हो गया । वही गांव जटपुरा निवासी सतीश चंद्र मिश्रा पुत्र श्री कृष्ण मिश्रा का 15 बीघा गन्ना जला व विनीत कुमार पुत्र राम रूप का 4 बीघा गन्ना जला, राकेश पुत्र राम सुंदर 6 बीघा गन्ना जला, वही सतीश चंद्र का बताना है कि चकरोड की तरफ से गन्ने की फसल में आग लगी और वहां पर खुद अपने गन्ने की कटाई कर रहे थे । तभी उन्होंने देखा और चीखने चिल्लाने लगे पास पड़ोस में खेत पर काम कर रहे किसान भी मौके पर आ गए उनके द्वारा कड़ी मशक्कत कर व ट्रैक्टर से जुताई कर बची हुई फसल बचाई गई । जिसके बाद किसानों ने अमृतपुर थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को सूचना दी अपने पुलिस फोर्स के साथ आनन-फानन में पहुंचे थाना अध्यक्ष ने किसानों से आग लगने की जानकारी ली तो किसानों ने बताया की मुझे ज्ञात नहीं की आग कैसे लगी । किसानों ने बताया मैंने बैंक से क्रेडिट कार्ड लेकर गन्ने की फसल तैयार की थी जो कि अब वह पूरी तरह बर्बाद हो गई अब मैं बैंक का किसान कर्जा कैसे भुगतान करेगा । किसानों की बर्बाद गन्ने की फसल देख चेहरे मायुस किसान गन्ने की फसल को देख कर रोने लगे और कहा कि मैं बर्बाद हो गया । अमृतपुर थाना अध्यक्ष ने जली हुई फसल को घूम घूम कर देखा और कहा कि आप लोगों का बहुत बड़ा नुकसान हो गया । ग्रामीणों ने खुद गन्ने की फसल में लगी आग को बुझाया ।