मोहम्दाबाद,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
पुलिस ने कार बाइक अवैध बंदूक सहित चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने कार बाइक अवैध बंदूक सहित चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने ग्राम गढ़िया तेरा में तस्करों की घेराबंदी की। पुलिस ने थाना नवाबगंज के ग्राम वीरपुर निवासी विशुनदयाल के 23 वर्षीय पुत्र अजय ग्राम अठरुइया निवासी रितेश सिंह चौहान पुत्र रघुनंदन,जनपद बरेली थाना भोजीपुरा के ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल निवासी मोहम्मद यूनुस उर्फ भूरा पुत्र शराफत अली एवं सरताज पुत्र सफदर अली को गिरफ्तार किया। जिनसे 14.300 किलो गांजा 12 बोर की बंदूक बरामद हुई। तस्करी में प्रयोग की गई नीले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार एवं बाइक कब्जे में ली गई। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि मोहम्मद यूनुस एवं सरताज स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा खरीदने आए थे। यह लोग यहां से गांजा खरीद कर बरेली ले जाते हैं और वहां से कोरियर द्वारा दिल्ली के नासिर के पास भेजते हैं। रितेश चौहान के पास अवैध बंदूक बरामद हुई है। गांजा तस्करों 5 मोबाइल फोन जप्त किए गए जिनको खंगालने पर पता चला कि गांजा खरीदारी के लिए 94 हजार रुपयों का यूपीआई से लेन देन किया गया।