फर्रुखाबाद। रविवार सुबह कपड़ा व्यापारी को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला दालमंडी निवासी प्रदीप कुमार शुक्ला की मुख्य मार्ग पर कपड़े की दुकान है।उसी के ऊपर मकान में प्रदीप रहते है।प्रदीप नें पुलिस को दी तहरीर में बताया की रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे वह ऊपर अपने घर में थे। उसी दौरान मोहल्ले का ही शंकर पुत्र रामबाबू आया और उनके ही दुकान पर उनके कर्मचारी अनुज मिश्रा से शराब के लिये पैसे मांगने लगा। मना करनें पर अनुज के साथ शंकर का विवाद हो गया।कुछ देर में ही शंकर की पत्नी लालता देवी आ गयी और दोनों नें मिलकर अनुज के साथ मारपीट कर दी। पत्नी लालता के कहने पर शंकर नें अनुज की जेब से 325 रूपये निकाल लिये।तभी कपड़ा व्यापारी प्रदीप शोरगुल सुनकर नीचे आये तो शंकर नें प्रदीप शुक्ला के सिर में गंभीर चोट मार दी।जिससे वह लहूलुहान कर दिया।मामले में कपड़ा व्यापारी नें पुलिस को तहरीर दी।जिमसे 337 रूपये लूटनें का भी आरोप लगाया फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।