कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
भारतीय कृषक एसोसिएशन की एक पंचायत,संगठन के कायमगंज कार्यालय पर संपन्न हुई।
पंचायत को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. के. द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी विभाग का अधिकारी या कर्मचारी कृषक समस्याओं की ओर ना तो ध्यान दे रहा है और ना ही समस्याओं का समाधान कर रहा है,इसलिए उत्तर प्रदेश का किसान बेहद परेशान है।
उसकी फसलों का वाजिब मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है, किसान नेता ने महंगाई भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी जैसी समस्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश का सरकारी अमला काम चोर हो गया है। इसीलिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है, उन्होंने कहा कि इन सारी समस्याओं को लेकर उनका संगठन राष्ट्रीय शिविर प्रशिक्षण के रूप में आयोजित करेगा,जिसमें इन सभी बातों के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन हेतु जन जागरण अभियान 21 मार्च से इको गार्डन लखनऊ से शुरू किया जाएगा।
जहां से विंध्याचल,बनारस कैंट एवं अयोध्या आदि स्थानों पर शिविर आयोजित कर लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा, बैठक में कहा गया कि हिंदुस्तान महासंघ एवं भारतीय कृषक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आतंकवाद नक्सलवाद माओवाद उग्रवाद एवं हिंसा के विरोध में एवं कानून व्यवस्था के सहयोग के लिए भी जन जागरण अभियान चलाते हुए राष्ट्रीय चेतना,विकास,बौद्धिक, सामाजिक,शैक्षिक व राष्ट्रीय चिंतन अनुशासन,शिष्टाचार एवं लोक व्यवहार पर ध्यान केंद्रित कर अपराधियों को पनाह न देने के लिए जागरूक किया जाएगा।
वही राष्ट्रीय, राजकीय, ग्राम समाज, रेलवे की संपत्ति व आम जनमानस और वन पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए लखनऊ इको गार्डन में 22 मार्च को शिविर आयोजित किया जाएगा, इसी तरह उन्होंने देश के अन्य भागों में भी आयोजित होने वाले शिविरों की तिथियां घोषित कर आयोजन स्थल का ब्यौरा प्रस्तुत किया, उन्होंने कहा उनके सारे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में प्रताप सिंह गंगवार, मुन्ना लाल सक्सेना,रागिव हुसैन खान, विनीत कुमार सक्सेना, विजय सिंह शाक्य, रामदास वर्मा एडवोकेट, रामवीर यादव आदि संगठन पदाधिकारी तथा सदस्यगण उपस्थित रहे।