कासगंज(उबैद अली): कासगंज जनपद के तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में एक आवारा पागल कुत्ते का आतंक इतना देखने को मिला जिसने बच्चे,बूढ़े,जवान सहित 2 दर्जन लोगों को काट डाला।कुत्ते के काटने से लोगो में दहशत फैल गई वहीं सोरों सीएचसी पर तो कुत्ता के काटने से इंजेक्शन लगवाने वाली की तो भीड़ लग गई है।आपको बतादें कि पूरा मामला कासगंज जनपद के सोरों शूकर क्षेत्र का है जहां एक आवारा पागल कुत्ता ने सोरों नगर के मोहल्ला बदरिया, चक्रतीर्थ, अनाज मंडी सहित आधा दर्जन मोहल्लों में बच्चे बूढ़े बुजुर्गों को काटकर अपना शिकार बनाया। घायल लोग उपचार के लिए सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच रहे है।
जानकारी के मुताबिक सोरों सीएचसी पर अब तक 25 लोग कुत्ते के काटने के बाद उपचार के लिए पहुंचे है।मजे की बात यह ही की इस घटना पर नगर पालिका प्रशासन अभी भी अंजान बने हुए है। जब इस संबंध में नगर पालिका के एसआई शैलेंद्र सिंह से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में कुत्ते काटने की बात नहीं है। लेकिन अगर ऐसी बात है तो जल्द कुत्ते को पकड़वाने का इंतजाम किया जाएगा। वही इस घटना से सोरों शूकर क्षेत्र के लोग दहशत में हैं क्योंकि सैकड़ों की संख्या में रोजाना बाहर से तीर्थयात्री भी सोरों शूकर क्षेत्र में आते हैं और यह आवारा पागल कुत्ता जो कि सफेद और काले रंग का बताया जा रहा है। पूरे नगर में घूम रहा है लोगों को डर है कहीं और लोगों को अपना शिकार न बना ले। वहां के वाशिंदों ने कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़वाने की नगर पालिका और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।अब देखना होगा कितने दिनों में आवारा कुत्ते को पकड़ा जाता है क्योंकि अगर समय से आवारा कुत्ते को नहीं पकड़ा गया तो वह और लोगों को भी अपना शिकार बना सकता है।