फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
मां गंगा सेवा समिति फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश के साप्ताहिक गंगा स्वच्छता पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज बरगादीया घाट गंगा तट पर गंगा स्वच्छता एवं जन जागरूकता की अलख जगाई गई। स्वयं सेवकों द्वारा घाट पर झाड़ू एवम फावड़े की सहायता से कूड़े कचरे को एकत्र कर भू विसर्जित किया । आज के श्रमदान के अंतर्गत समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवम घट पर उपस्थित भक्त जनों के सामूहिक प्रयासों के फलस्वरूप तुलसी वाटिका का निर्माण हुआ।सभी के सामूहिक श्रमदान के अंतर्गत ऊबड़ खाबड़ एवम घास पतेल युक्त जमीन का समतलीकरण और फावड़े और खुरपी के साथ गुड़ाई की गई और उसके पश्चात तुलसी माता के पौधों का रोपण किया गया।
इसके पश्चात हमारे उपाध्यक्ष श्री अशोक पाठक की माता जी जिनका पिछले रविवार को देहावसान हो गया था उनको सभी सदस्यों ने याद किया एवम पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आशीष मिश्रा, नीतू मिश्रा, अश्वनी त्रिपाठी, राहुल राठौर, राजीव वर्मा, संजू बाथम, आलोक चतुर्वेदी, देव चतुर्वेदी, शुक्ला परिवार आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।