UP मौसम अपडेट–
यूपी में 17 जुलाई की शाम को मानसून फिर से एंट्री करेगा। 30 जून से यूपी में आया मानसून अब 17 दिन बाद फिर से सक्रिय होगा। सावन माह के तीसरे दिन रविवार लखनऊ समेत यूपी के 15 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं बीते 24 घंटे में लखनऊ, बरेली, फतेहपुर, आगरा में 1.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसमें आगरा शहर में सबसे ज्यादा 8.2 मिलीमीटर बारिश हुई।कुछ इलाके जैसे प्रतापगढ़, हमीरपुर, गोंडा में बारिश न होने से सूखा पड़ने के आसार हैं। यहां बारिश अबतक न के बराबर हुई है। इससे धान की रोपाई पर असर पड़ रहा है। 20 जिलों में अब तक 20 प्रतिशत बारिश भी नहीं हुई है, जिससे बुआई पीछे हुई है। दूसरी तरफ पेयजल का संकट भी पैदा हो सकता है।मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को यूपी के बरेली, बहराइच, लखनऊ, फतेहपुर, संत कबीरनगर समेत 15 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। यहां आज अच्छी बारिश हो सकती है।यूपी में मानसून 30 जून को सक्रिय हुआ था। अब तक पूरे प्रदेश में 79.1 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो अनुमान से 66% कम है। यूपी में कम हुई बारिश को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते सप्ताह एक अहम बैठक बुलाई थी। जिसमें सभी जिले के अधिकारियों समेत संबंधित विभाग को किसानों के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिए थे।मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि यूपी में 17 जुलाई की शाम को एक बार फिर मानसून सक्रिय हो जाएगा।यूपी के गाजियाबाद, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, मथुरा, सहारनपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जालौन, कन्नौज, कानपुर देहात, इटावा, औरैया में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। गोंडा में इस बार मानसून में बारिश न के बराबर हुई है। एक किसान ने बारिश न होने से नाराज होकर सीधे भगवान इंद्र देवता के खिलाफ ही शिकायत कर डाली। उसने इंद्र देवता के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। किसानों का मानना है कि जमीन के अंदर से पानी लेकर सिंचाई करने से फसल की लागत भी नहीं निकल पाएगी।