मोहम्दाबाद, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया| मामले में पुलिस को तहरीर दी| घायल को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया | पुलिस नें कुछ आरोपियों को पकड़ा भी है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी महिपाल सिंह नें पुलिस को तहरीर दी | जिसमे कहा की पिछले एक माह पूर्व गाँव के ही आकाश पुत्र रतीराम के साथ मेरे बड़े भाई मानपाल का विवाद हुआ था | जिसकी बाद में पंचायत भी हो गयी थी | लेकिन आरोपी भाई से खुन्नस मानते रहे| बीती रात लगभग10:30 बजे विपक्षी कमल उर्फ भूरे व उसका भाई आकाश के साथ ही चाचा जगदीश आये और घर पर आकर गाली-गलौज करनें लगे| इसके साथ ही कमल उर्फ भूरे नें तमंचे से फायर किया| जिससे महिपाल के भाई रामभजन घायल हो गये| जिन्हें इलाज के लिये भेजा| कोतवाली अनिल चौबे नें बताया की जाँच की जा रही है |
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट