कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत परसपुर नगर पंचायत के नकई पुरवा के समीप सोमवार की मध्य रात्रि करीब 11 बजे किसी हिंसक जानवर तेंदुआ की एक झलक दिखी है। जिसके संबंध में परसपुर थाना की पुलिस टीम ने फौरी तौर पर बेलसर रोड के नकई पुरवा के आसपास गाँव में ग्रामीणों को एनाउंसमेंट के जरिये घर के अंदर रहने व सजगता बरतने की अपील की है। वहीं पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हिंसक पशु से बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत काम्बिंग में जुटी है।