जहानगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
थाना जहानगंज के अंतर्गत नगला माची मौजा झसी में सोमवार को हाईटेंशन लाइन के झूलते तार तेज हवा के चलते स्पार्किंग होने से खेतों में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई । आग लगने के बाद किसान देवेंद्र यादव निवासी बबुरैया ने बताया कि यह आग जो लगी वह बिजली विभाग की लापरवाही से लगी है तार ज्यादा ढीले होने के कारण और हवा चलने से तारों में स्पार्किंग होने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई l पीड़ित किसान का कहना है कि कितनी बार बिजली विभाग को इस बारे में सूचना दी लेकिन उन्होंने आज दिन तक इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया l उन्होंने बताया कि आग लगने पर पुलिस को सूचना दी तथा आधा 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड वहां पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो पता नहीं कितना नुकसान होता l सुशीला देवी का कहना है कि हमारी 25 बीघा गेहूं की फसल जल गई । हमारे परिवार में कुल 40 सदस्य हैं क्या खाएंगे हमारे मुंह का निवाला ही छिन गया है
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट