कम्पिल,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
थाना कंपिल पुलिस ने अवैध शस्त्रों के जखीरे सहित 3 शस्त्र फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार किया है। कंपिल थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के ग्राम गुजरपुर निवासी प्रेम सिंह पुत्र बनवारी लाल जनपद बदायूं थाना उसैत के ग्राम धस नगला निवासी राजीव पुत्र वीरपाल एवं बेतन नगला निवासी मनोज पुत्र राम खिलाड़ी को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि इन शातिर व्यक्तियों को कंपिल की कटरी क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 13 तमंच 315 बोर एक 315 बोर की राइफल 312 बोर का एक तमंचा व एक 12 बोर की अधिया बंदूक व अधबने तमंचे व उपकरण बरामद किए हैं।