शमसाबाद(फर्रुखाबाद): पूजा करने मंदिर में आए ग्रामीण के नशे में बाइक सवार ने टक्कर मार दी।जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से ह घायल इसके बाद मंदिर के सामने ही एक महिला के बाइक सवार ने मारी टक्कर वह भी गंभीर रूप से घायल घायलों को परिजन प्राइवेट नर्सिंग होम पर इलाज के लिए ले गए। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर निवासी वीरेंद्र कुमार रविवार दोपहर में हजियापुर में मां दुर्गा के मंदिर में पूजा करने आए थे मंदिर के बाहर निकलते ही फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मारी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए थाना क्षेत्र के गांव हजियापुर निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी मेहरबान भी पूजा करने आई थी उनके भी उसी बाइक से टक्कर हुई यह से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई मंदिर पर और पूजा करने आए लोगों ने सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची बाइक सवार को हिरासत में लिया और बाइक को कब्जे में लिया घायलों को परिजनों के सुपुर्द किया परिजन घायलों को प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए।