कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
आमने-सामने हुई बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए .पुलिस ने रह राहगीरों की मदद से घायलों को सीएससी कायमगंज भिजवायाl थाना कंपिल क्षेत्र के गांव मिल किया निवासी सोनू पुत्र मुकेश व अमान पुत्र इस्लाम दोनों लोग एक ही गांव के निवासी है एक कायमगंज से कंपिल की ओर जा रहा था दूसरा कंपिल से टाइम में निकली और आ रहा था कताई मिल के पास बने पेट्रोल पंप के सामने दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईl जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को अचेत अवस्था मे सीएससी कायमगंज भिजवाया गयाl एक युवक को मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी l घायल अवस्था में पहुंचे घायलों की हालत को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया.
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट