फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
नगर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा के अचानक खड़े स्वरूप से बैठे हुए स्वरूप में परिवर्तित होना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है l यदि पूर्व की प्रतिमा व वर्तमान स्वरूप को देखकर लोग ईश्वरी शांति के समक्ष श्रद्धा से शीश झुका रहे हैं l हालांकि लोगों का कहना है कि साहब गंज चौराहा स्थित पीपल के नीचे बड़े हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी का स्वरूप में बदलाव देखने को मिला की हनुमान जी की मुद्रा पहले खड़ी हुई मूर्ति के स्वरूप में थी जो वर्तमान में आज सुबह भक्तों ने देखा कि श्री हनुमान जी की मूर्ति बैठी हुई मुद्रा में परिवर्तित हो गई इस मंदिर में कोई भी पुजारी नहीं रहता है यह भक्तगण ही मंदिर की साफ सफाई करते हैं और मंगलवार को विशेष पूजा अर्चना का आयोजन होता है हनुमान जी की मूर्ति परिवर्तन की खबर जब भक्तों ने सुनी तो चारों ओर से एक झलक पाने के लिए भक्तगण मंदिर प्रांगण की और रूख करने लगे जब मीडिया वाले इस खबर को देखने पहुंचे तो मूर्ति बैठी हुई मुद्रा में थी वह भक्त जनों द्वारा मूर्ति विशेष पूजन अर्चन की तस्वीर भी मीडिया कर्मी को दी गई बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण श्यामसुंदर गुप्ता उनके व भाइयों ने भक्तों के सहयोग से कराया थाl या सैकड़ों भक्त प्रतिदिन श्री हनुमान जी पूजा अर्चना करते हैं अब इसे अंधविश्वास कहें या कुदरत का चमत्कार यह तो वह के वास्ते बता सकते हैं फिलहाल वहां पर हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों का जाना शुरु हो गया कोई श्री हनुमान जी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा रहा है .
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट