कंपिल,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कंपिल क्षेत्र के गांव वैष्णो पुत्र कामता प्रसाद शर्मा जो की शादी समारोह में खाने व मिष्ठान का ठेका लेते हैं l बीते दिन व जनपद बदायूं के थाना उसेत क्षेत्र के खिरिया गांव में शादी मैं खाने बनाने का ठेका लेकर अपने कारीगर सरला देवी उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी छोटे राज उम्र लगभग60वर्ष पत्नी रामनरेश निशा 16 वर्ष पुत्री भूरेलाल उम्र 50 वर्ष पत्नी चंद्रपाल निवासी गढ़ प्रेमनगर कोतवाली कायमगंज नारायण उम्र 20वर्ष पुत्र श्महा वीर सैनी निवासी पट्टी मदारी थाना कंपिल नन्हे पुत्र सुग्रीव निवास चौधरी मोहल्ला थाना कंपिल बुलाकर टैंपू से घर आ रहे थेl शादी समारोह से काम खत्म कर टेंपो चालक के साथ बैठकर सभी कारीगरों को वापस उनके घर छोड़ने आ रहा था . मोड पर टेम्पो अचानक पलट गया जिसमें बैठे सभी लोग नीचे दब गए चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और सभी लोग टेंपो के नीचे से निकालकर प्राइवेट वाहन से कायमगंज सीएससी लाया गया उसके बाद भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन सिंह विष्णु पुत्र कामता प्रसाद मृत घोषित कर दिया l सूचना मिलते ही मृतक घोषित कर दिया गयाl सूचना मिलते ही मृतक दो पुत्र नितिन व गुल्लू बेटी पूजा सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल मृतक की पत्नी पूजा की बीमारी चलते लगभग 10 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है .
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट