कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
घर की छत निर्माण के बाद लेटर का बचा हुआ मसाला दरवाजे पर लगाने को लेकर हुए विवाद में महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज एवं डॉक्टरी परीक्षण के लिए कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना तहसील क्षेत्र के ग्राम गठवाया की बताई जा रही है। यहां के निवासी मिथिलेश पत्नी अनिल कुमार, नरेंद्र पुत्र लख्मीचंद, सुग्रीव पुत्र लख्मीचंद, लख्मीचंद पुत्र चोखेलाल के मकान में लेंटर पड़ा था। इसी दौरान लेंटर पडने के बाद बचे हुए मसाले को अपने दरवाजे पर रख रहे थे। तभी पड़ोस के संतराम, प्रवेश, देवकी, रत्नेश आदि लोगों ने यह कहते हुए कि तुम लोग सड़क पर दरवाजे की सीढ़ी बना रहे हो। को लेकर विवाद कर दिया। मामले ने इतना तूल पकड़ा की दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे ईट पत्थर चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से मिथलेश, नरेंद्र, सुग्रीव ,लख्मीचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे ।जैसे तैसे विवाद को रोकते हुए घायलों को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई । झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां पुलिस ने विवाद के संबंध में लोगों से पूछताछ कर जानकारी करने का प्रयास किया ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट