कमालगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
गंगा में नहाते समय तीन मुस्लिम युवकों की डूब कर मौत हो जाने से गांव में कोहराम मच गया । घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव निकलवाए ।थाना कमालगंज के ग्राम शेखपुर निवासी मोहम्मद आसिफ का 11 वर्षीय पुत्र अशरफ, इरशाद हुसैन का 18 वर्षीय पुत्र उजैब एवं शाहिद अली का 13 वर्षीय पुत्र जोहेब अली एवं शकील का पुत्र समीर आज दोपहर 11 बजे गंगा स्नान करने भोजपुर गए थे।
समीर के तीनों साथी गंगा नहाते समय गहरे पानी की तेज धारा की ओर चले गए। जिससे वे तीनों युवक गंगा में डूबने लगे । जिस समय तीनों युवक गंगा की तेज धारा में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। उस समय का भयावह मंजर देखकर गंगा तट के पास कम गहरे पानी में खड़ा उनका साथी समीर बुरी तरह घबरा गया। समीर ने पड़ोस के मंदिर पर जाकर शोर मचाते हुए सहायता के लिए लोगों को पुकारा। इस पर कई तैराक लोगों ने युवकों की तलाश में गंगा में छलांग लगाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भोजपुर चौकी इंचार्ज राघवेंद्र तिवारी ने ग्राम भटपुरा के कई गोताखोरों को गंगा में डूबे युवकों की तलाश में लगाया।
गोताखोरों ने काफी प्रयास करके तीनों युवकों को तलाश कर लिया। किंतु तब-तक बहुत देर हो चुकी थी। इसलिए गंगा से बाहर गोताखोरों द्वारा तीनों युवकों के शव ही बाहर निकाले जा सके।इस हृदय विदारक घटना की सूचना पाते ही मृतकों के परिजन रोते बिलखते हुए गंगा तट पर पहुंचे। परिजन युवकों के शवों को घर ले गए। सूचना पाकर हल्का कानूनगो ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। लोगों का कहना है कि अपेक्षाकृत इस वर्ष बहुत अधिक गर्मी पड़ने लगी है। इसीलिए लोग अक्सर अपनी तपिस कम करने के लिए गंगा में स्नान करने आ रहे हैं।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट