11 जुलाई से शुरू हुए सेवा प्रदायगी पखवाड़े में अभी तक 1पुरुष नसबंदी तो 111 महिलाओं ने ली नसबंदी की सेवा

सीएचसी राजेपुर में शिविर लगाकर 14 महिलाओं को दी गयी नसबंदी की सेवा

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
सभी चाहते हैं कि मेरे बच्चे का उज्जवल भविष्य हो वो पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करे लेकिन यह तभी संभव हो सकता है, जब हम उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे l इसके लिए हमें अपने परिवार को अपने हिसाब से नियोजित करना होगा l यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार का ।
सीएमओ ने कहा कि इस समय जिले में सेवा प्रदाएगी पखवाड़ा चल रहा है जो 31 जुलाई तक चलेगा इस दौरान इक्षुक लोगों को उनकी मर्जी के परिवार नियोजन के साधन दिए जाएंगे l

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने कहा कि
जब हमारा परिवार छोटा होगा तभी हम उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे इसके लिए हमें परिवार नियोजन के साधनों को चुनना होगा कि कौन सा साधन मेरे लिए सही होगा l इस समय विभाग के पास स्थाई विधि के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई साधन भी निशुल्क उपलब्ध हैं l इसलिए अपनी मनमर्जी के साधन चुनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें l
सीएचसी राजेपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रमित राजपूत ने बताया कि गुरूवार को आयोजित महिला नसबंदी शिविर में महिलाओं ने नसबंदी की सेवा प्राप्त की | उनको नसबंदी उपरांत एंबुलेंस की सहायता से घर भेजा गया l

परिवार नियोजन कार्यक्रम के जनपद सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि जिले में सेवा प्रदायगी पखवाड़े के दौरान 11 जुलाई से अब तक 1 पुरुष नसबंदी, 111 महिला नसबंदी, 722 त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा,570 पीपीआईयूसीडी, 657 आईयूसीडी, 5425 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 6960 माला एन,3866 आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली और 67747 कंडोम का वितरण किया जा चुका है l
विनोद ने बताया कि सीएचसी पर फाउंडेशन ऑफ रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विसेज ऑफ़ इंडिया संस्था के द्वारा महिला नसबंदी शिविर लगाया गया । इन शिविरों का आयोजन डॉ आशा अरोड़ा, स्टाफ नर्स नीरज, काउंसलर निशा मिश्रा और अश्वनी दुवे की देखरेख में किया गया |

इस दौरान बीपीएम रोहित सिंह, आशा कार्यकर्ता और लाभार्थी मौजूद रहे l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?