फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने राजकीय गौसदन कटरी धर्मपुर ब्लाक बढ़पुर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गौपालक द्वारा 479 गोवंश बताये गये। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि गौशाला में 12 गौपालक होने के बाद भी गोवंश को समय पर चारा नहीं दिया जा रहा है। चरही की जगह गौशाला में बने मार्ग पर गोवंश को चारा खिलाया जा रहा है। गौशाला में गोबर का रख रखाव ठीक ढ़ंग से नहीं किया जा रहा है। गौशाला में बहुत से गोवंश बिना ईयर टैगिंग के पाये गये।
गौपालकों द्वारा बताया गया कि मैनेजर 03 माह से छुट्टी पर चल रहे है। गौशाला में अव्यवस्थायें देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने गौशाला मैनेजर के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के साथ —साथ ग्राम प्रधान/सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।