कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
चीनी मिल के हौद में डूब कर मिस्त्री बबलू जायसवाल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सीओ सोहराब आलम फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि मृत युवक के पास मोबाइल फोन मिला जिस पर बात करने पर परिजनों ने बताया कि बबलू जनपद लखीमपुर खीरी थाना गोला के मोहल्ला कुम्हारन टोला निवासी राजेश का पुत्र है।
मिस्त्री बबलू कायमगंज चीनी मिल में नौकरी की तलाश में 8 जून को घर से निकला था। सीओ ने बताया की पैर फिसल जाने से बबलू हौद में डूब कर मर गया है पोस्टमार्टम से असलियत का पता चलेगा।