खुलासा: चोरी के आरोप में पुलिस ने सेल्समैंन व उसके भाई को किया गिरफ्तार

मोहम्मदाबाद ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज

शराब ठेके पर चोरी होनें की शिकायत करनें के मामले में पुलिस नें जब जाँच की तो माजरा कुछ और ही निकला| पुलिस नें चोरी के आरोप में शिकायत कर्ता सेल्समैंन व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया|
बीते 9 जुलाई की रात थाना शमशाबाद के ग्राम शिरपालपुर निवासी उपेंद्र कुमार मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम लखरौआ में शराब ठेके पर सेल्समैन है| सेल्समैंन का आरोप है कि बीती रविवार रात्रि बाइक से 3 लोग आये, उन्होंने दो शराब के पौवा खरीदें उसके बाद सेल्समैन उपेंद्र के तमंचा लगा दिया तथा गोलक में रखे1,18000 लूट लिये| मामले में पुलिस को लूट की तहरीर भी दी गयी| लेकिन पुलिस नें चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर घटना को संदिग्ध मानकर जाँच शुरू की| पुलिस की जाँच में सब दूध का दूध व पानी का पानी हो गया| पुलिस नें ठेके के सेल्समैन उपेन्द्र पुत्र ब्रह्मानन्द व उसके भाई रोहित पुत्र ब्रह्मनंद निवासी सिरपालपुर शमसाबाद को गिरफ्तार किया| आरोपियों की निशान देही पर सेल्समैंन के घर से ही 95 हजार रूपये 1 मल्टी मिडिया फोन भी पुलिस को बरामद हुआ | अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आरोपियो की गिरफ्तारी की जानकारी दी |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?