फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति एवं अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार के साथ अमृतपुर तहसील के गांव बलीपट्टी रानी गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों से जानकारी ली.
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राशन ब खाने की समुचित व्यवस्था करें राशन वितरण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए ग्राम प्रधान ब्रह्मदत्त शुक्ला से जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की हर संभव मदद करने के लिए कहा इसके बाद वह गंगा की गोद मे बसे गांव करनपुर मंझा पहुंचे जहां घरों में पानी भरा देखकर उन्होंने राजस्व विभाग को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ग्रामीणों व ग्राम प्रधान से बार्ता कर हर तरह की मदत करने का भरोषा दिया कुड़री सारंगपुर में बने गौशाला के बारे में उन्होंने काफी गंभीरता से ग्राम प्रधान अतर सिंह से जानकारी की उन्होंने कहा पशुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए.
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी गजराज सिंह को गौशाला हर वक्त नजर रखने के निर्देश दिए ग्राम प्रधान फखरपुर शिवदत्त तिवारी से भी वार्ता कर बाढ़ में फंसे ग्रामीणों की मदद करने का भरोसा दिया साथ ही बाढ़ चौकियों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए इस मौके पर एसडीएम गजराज सिंह यादव तहसीलदार कर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवींद्रनाथ राय थाना प्रभारी निरीक्षक अमृतपुर संत प्रकाश पटेल राजस्व निरीक्षक, लेखपाल अन्य राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।