तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, थानाध्यक्ष रहे मौजूद

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव बरुआ का किया निरीक्षण तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने वहीं ग्रामीणों को निकलते हुए देखा तो राजस्व विभाग को नाव लगाने की दी चेतावनी टीम के साथ गांव चित्रकूट डिप पर बह रहा पानी का निरीक्षण किया ग्राम प्रधान से रस्सी मंगाकर रोड की एक साइड पर बांध दिया जिससे निकलने वाले राहगीरों को पानी का अनुमान लगाया जा सके और सुरक्षित अपने मार्ग को तय कर सकें।
बाढ़ से ग्रामीण परेशान,सांसद व विधायक बैठे मौन
फर्रुखाबाद की विधानसभा अमृतपुर इस वक्त गंगा के पानी से जलमग्न है जहां प्रशासन बाढ़ से परेशान ग्रामीणों की हर संभव मदद करने को तैयार है तो वही फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत अमृतपुर विधानसभा के विधायक सुशील शाक्य ने चुप्पी साधे हुए हैं। गांव बरुआ के ग्रामीणों ने बताया कि सांसद व विधायक इस वक्त बिलकुल हम लोगों की शुद्ध नहीं ले रहे हैं इससे सिद्ध होता है कि यह लोग आगे चुनाव की रणनीति नहीं बना रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि सांसद व विधायक कुछ दिन पूर्व तहसील प्रांगण में आकर टिफिन भोज करके रवाना हो गए हम लोगों की बिल्कुल शुद्ध नहीं ली जबकि अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव करनपुर घाट,माखन नगला, आशा की मड़ैया, उदयपुर, कंचनपुर, सबलपुर, रामपुर, जोगराजपुर, बमियारी, लायकपुर, सैदापुर, नगला दुर्ग, कछुआ गाढ़ा, तीसराम की मड़ैया, बंगला, भाऊपुर चौरासी, सुंदरपुर, हरसिंहपुर कायस्थ व ऊगरपुर में गंगा की बाढ़ का पानी भर गया है। गांव में नीचे बने घरों में पानी पहुंच गया है। और लोगों के बैठने तक की जगह सुरक्षित नहीं बची हुई है जहां ग्रामीण भर पानी में तख्त डालकर उसके ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अपना दुखड़ा किसके सामने रो जाकर प्रशासन तो मेरी हर तरीके की मदद करने के लिए तैयार है लेकिन सांसद व विधायक बिल्कुल मौन बने बैठे वही मौके पर थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद टीम को लेकर के पहुंचे बाढ़ का लिया जायजा.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?