बरेली। बारादरी के जोगी नवादा में शाहनूरी मस्जिद के पास रविवार को दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। पथराव में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पांच थानों की पुलिस फोर्स समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। इलाका छावनी में तब्दील हो गया। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। जोगी नवादा इलाके में गुसाई गौटिया रिलायंस टावर से 2000 हजार कांवड़ियों का जत्था कछला में जल लेने जा रहा था। शाहनूरी मस्जिद के पास दूसरे समुदाय के लोगों ने छतों से कावड़ियों पर पथराव कर दिया। इसमें दर्जन भर से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। जिसमें महिला, पुरुष, कांवड़िये शामिल है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर बारादरी के साथ पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
दूसरे समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि कांवड़ वाले कभी इस रास्ते से नहीं गए हैं। उन्होंने कांवड़ियों के जाने का विरोध किया। जिसके बाद पथराव हो गया। पथराव का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस के सामने पथराव करते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में भारी मात्रा में सड़क पर ईंट और पत्थर भी पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी कांवरियों को समझा-बुझाकर शांत करने का लगातार प्रयास कर रहे है। जानकारी के मुताबिक वनवारी लाल शर्मा का जत्था यहां से निकल रहा था। एक बार पथराव होने के बाद कांवड़ियों पर समोसे वाली गली में दोबारा पथराव हुआ। जिसके बाद भारी तादाद में कांवड़िये बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के पास इकट्ठे हो गए हैं। कांवरियों का आरोप है कि पूर्व पार्षद के इशारे पर कांवरियों के जत्थे पर पथराव किया गया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्थानीय मार्केट को बंद करा दिया है।