कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में एक अजीब गरीब मामला सामने आया है । जब अपने गांव का ट्रांसफार्मर फुंक गया तो दूसरे गांव का ट्रांसफार्मर खोल ले गए ग्रामीण, प्रधान ने इस पूरे मामले में की जानकारी जेई होरीलाल वर्मा को दी गई । जेई ने छ ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज काराया
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगरिया बसोला के कुछ ग्रामीण पड़ोस के गांव मुशीं नगला पहुंचे और वहां लगे ट्रांसफार्मर को मोर ले गए । बता दें कि विघुत विभाग की शिकायत के बावजूद जब फुंका ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो 25 केवी के ट्रांसफार्मर को नांव में रख कर ग्रामीण अपने गांव ले गए । ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर चोरी होनी की सूचना जब प्रधान को दी तो प्रधान ने इस पूरे मामले की जानकारी जेई हीरालाल वर्मा को दी । जेई ने कायमगंज कोतवाली में नगरिया बसोला निवासी जितेन्द्र, दल सिंह, शिवराम, मौजीलाल, राम रहीस और एक अज्ञात के खिलाफ ट्रांसफार्मर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है ।
आपको बता दें कि नगरिया बसोला का ट्रांसफार्मर काफी दिनों से फुंका था । जिसकी शिकायत विघुत विभाग को कई बार की जब विघुत विभाग ने ट्रांसफार्मर नही बदला तो नगरिया बसोला के ग्रामीण बाढ़ से घिरे गांव मुशीं नगला में लगे 25 केवी ट्रांसफार्मर को चोरी कर नांव की मदद से अपने गांव ले गए । जिसका मुशीं नगला के ग्रामीणों ने काफी विरोध किया । लेकिन वो फिर भी नहीं माने ।
कटरी क्षेत्र के कुछ गांवों में अमृतपुर बिजली उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाती है। इन दिनों गंगा में आई बाढ़ के पानी से गांव घिरे हुए हैं । वहीं गांव नगरिया बसोला में लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया था ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट