कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर टिलियां में ग्राम समाज के जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है ।इस मामले में विहिप ने तहसील में मांग उठाई और कहा कि जमीन पर ग्रामीणों द्वारा उपले व घूरा डाला जाता है। उसे न हटाया जाए।
विष्व हिंदू परिशद के दर्जनों पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां विहिप पदाधिकारियों ने कहा हमीरपुर टिलियां में जमीन के एक भाग पर ग्रामवासी लंबे समय से घूडा डालते है। वही उपले पाथते है। उन्होंने एक पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राजस्व कर्मियों से सांठगांठ कर अवैघ कब्जा करना चाहता है। इसको लेकर चिन्हांकन भी किया गया था। उन्होंने कहा वहां से ग्रामीणों केे घूडा व उपले न हटाए जाए। इस दौरान एसडीएम यदुवंश कुमार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के दौरान परिषद के प्रखंड अध्यक्ष देवेश चंद्र दुबे, दुर्गा वाहिनी संयोजिका संगीता सक्सेना, नगर मंत्री प्रभात कुमार, गौरव मिश्र, अनमोल वर्मा आदि मौजूद रहे .
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट