राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
संवाददाता अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद के विकासखंड राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तनाव को दूर करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आशाओं द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। विधानसभा अमृतपुर के विधायक सुनील शाक्य ने बताया है कि समाज में परिवार के विघटन के कारण जो तनाव पैदा हो रहा है वह हमारे समाज के लिए घातक है। विशेषकर पूर्ण रूप महिलाओं में इसका असर दिखाई दे रहा है। विधायक ने बताया है कि महिलाओं में उसका असर उस बच्चे पर पड़ रहा है जो आने वाला है। भविष्य की पीढ़ी स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें और शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़े इसी को लेकर आज यह कार्यक्रम विभाग की ओर से किया गया है। जनमानस जब स्वस्थ होगा तभी उसका सर्वांगीण विकास होगा। यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि आशा बहुओं द्वारा घर घर जाकर महिलाओं व पुरुषों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सामाजिक तनाव के कारण हमारे परिवार भी टूट रहे हैं। इसी समाज में मानसिक तनाव जैसी बीमारी है। इसी को दूर करने के लिए विभाग की ओर से यह कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें क्षेत्रीय विधायक के द्वारा बताया गया कि शिशु मृत्यु दर में भी कमी आई है।