कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। उसी समय उसके पड़ोस का रहने वाला एक दबंग मनचला उसके घर में घुस आया और उसकी नाबालिग बेटी के नाजुक अंगों पर जबरिया हाथ डालकर वदनियत से छेड़छाड़ करने लगा। उसकी बेजा अश्लील हरकतों से घबराई लड़की घर से निकल कर पड़ोस में मेरे बने दूसरे मकान पर आई और उसने घटना की पूरी जानकारी रोते हुए मुझे दी। पीड़ित पिता का कहना है कि, मैं जब शिकायत करने उसके घर पर गया, तो दबंग के घर वालों ने मुझे गाली गलौज कर वहां से भगा दिया। इस पर मैंने डायल 112 को सूचित किया। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही, पुलिस को देख कर आरोपी वहां से भाग गया। कोतवाली पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी तथा उसकी मददगार बनी आरोपी की पत्नी के विरुध्द आईपीसी की धारा 452, 354, 504 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 11 एवं 12 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट